हरसिमरत कौर का केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा मंजूर, इन मंत्री को मिला प्रभार

नयी दिल्ली , राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शिराेमणि अकाली दल (बादल) की नेता हरसिमरत कौर बादल का केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया है।

श्री कोविंद ने संविधान के अनुच्छेद 75 की उपधारा दो के तहत श्रीमती बादल के केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री

पद के इस्तीफे को मंजूर कर लिया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनका इस्तीफा स्वीकार करने की सिफारिश की थी।

प्रधानमंत्री की सलाह पर श्री कोविंद ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का भी प्रभार सौंपा है। वह कृषि मंत्रालय के साथ अब केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का भी काम काज देखेंगे।

Related Articles

Back to top button