Breaking News

लॉकडाउन के दौरान रबी फसलों की कटाई पूरी

लॉकडाउन के दौरान रबी फसलों की कटाई पूरी

नयी दिल्ली , लॉकडाउन की एक माह की अवधि के दौरान न केवल रबी फसलों की कटाई का काम लगभग पूरा हो गया है बल्कि इस दौरान करीब नौ करोड़ किसान परिवारों को पीएम किसान योजना से लाभान्वित भी किया गया है ।

गत 24 मार्च से अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत लगभग 8.938 करोड़ किसान परिवारों को लाभान्वित किया गया है और अब तक 17,876.7 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन किश्तों में दी जाती है ।

रबी सीजन के दौरान बीस राज्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर दलहन और तिलहन की खरीद लगभग पूरी कर ली गई है। भारतीय खाद्य निगम और नैफेड द्वारा 1,67,570.95 टन दलहन और 1,11,638.52 टन तिलहन की खरीद की गई है । इसके लिए एक लाख 74 हजार से अधिक किसानों को करीब 1313 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है ।

मानसून का लाभ उठाने के लिए राष्ट्रीय बांस मिशन से संबंधित गतिविधियों की शुरुआत कर दी गई है । उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में श्रमिकों को मास्क, भोजन आदि देने के साथ ही बांस नर्सरी की तैयारी शुरू कर दी गई है। गुजरात के साबरकांठा और वांसदा जिलों में नर्सरी बनाई गई है। असम में कामरूप जिले के दिमोरिया ब्लॉक में 520 किसानों को मिलाकर 585 हेक्टेयर क्षेत्र में किसान उत्पादक संगठनों ने वृक्षारोपण शुरू किया है।

देश के 2587 मुख्य कृषि बाजारों में से 1091 बाजार लॉकडाउन की अवधि की शुरुआत के बाद 26 मार्च को कार्यरत थे, जिनकी संख्या 21 अप्रैल तक बढ़कर 2069 बाजार हो गई है ।

मंडियों में प्याज, आलू और टमाटर जैसी सब्जियों की आवक 16 मार्च की तुलना में 21 अप्रैल तक बढ़कर क्रमशः 622 प्रतिशत , 187 प्रतिशत और 210 प्रतिशत हो गई है।

ज्यादातर राज्यो में गेंहू की कटाई का काम लगभग पूरा हो गया है। मध्य प्रदेश में लगभग 98-99 प्रतिशत , राजस्थान में 88-90 प्रतिशत , उत्तर प्रदेश में 75-78 प्रतिशत, हरियाणा में 40-45 प्रतिशत , पंजाब में 35-40 प्रतिशत और अन्य राज्यों में 82-84 प्रतिशत गेहूं की फसल की कटाई कर ली गई है। लगभग सभी राज्यों में दलहन की कटाई का कार्य पूर्ण हो चुका है।

महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पंजाब आदि राज्यों में गन्ने की शतप्रतिशत कटाई पूरी हो चुकी है। तमिलनाडु, बिहार, हरियाणा और उत्तराखंड में लगभग 92-98 प्रतिशत कटाई पूरी हुई है जबकि उत्तर प्रदेश में 80-85 प्रतिशत कटाई पूरी हो चुकी है।

आलू की खुदाई पूरी हो चुकी है और भंडारण की प्रक्रिया चल रही है।

लघु किसानों के क्षेत्र में रबी प्याज की कटाई लगभग पूरी हो चुकी है। बड़े किसानों के भूखंडों में कटाई जारी है जो मई के दूसरे सप्ताह तक बढ़ सकती है।

असम में कामरूप जिले के डिमोरिया ब्लॉक में किसान उत्पादक संगठनों ने वृक्षारोपण का काम शुरू किया है। राज्य में कुल 585 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 520 किसान सम्मिलित होंगे ।