Breaking News

हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी बनी मां दिया बेटे को जन्म पति ने की इस बात की पुष्टि

नई दिल्ली, सभी के दिलों की धड़कन मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी मां बन गई है उन्होंने रविवार एक प्राइवेट अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सपना चौधरी चार साल से हरियाणवी सिंगर, एक्टर वीर साहू को डेट कर रही थी और इसी साल जनवरी में शादी कर ली थी. वीर हरियाणा के एक सिंगर, कंपोजर, लिरिस्ट और एक्टर हैं. जो कई हरियाणवी और पंजाबी गीतों में दिखाई दे चुके हैं.

सपना चौधरी के पति वीर साहू ने मंगलवार को फेसबुक लाइव के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जो मेरे भाई हैं छोटे या बड़े…वे सुण ल्यो…थारे लिए बहुत खुशी की बात है…मेरे भाइयो थारा भाई बाप बणग्या है। मां -बेटा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं.

वीर के पिता बनने पर उन्हीं के फील्ड के कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर कुछ अनुचित टिप्पणियां करने वालों को उन्होंने चुनौती दी कि किसी में दम है तो यहां आ जाओ. सपना चौधरी के मां बनने के पोस्‍ट पर लोगों द्वारा दिए जाने वाली रिएक्शन को लेकर उन्‍होंने अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि मैं पिता बन गया हूं मगर दुख इस बात का हो रहा है कि लोग इस बात पर बेहद अश्‍लील और भद्दे कमेंट कर रहे हैं.

लोगों के भद्दे कमेंट्स पर वीर साहू ने जवाब देते हुए कहा कि ‘हमने अपनी मर्जी से शादी की है, इससे लोगों को क्‍या ऐतराज है? मुझे इस बात का किसी को सबूत थोड़े देना है कि मेरी ज़ाती जिंदगी में क्‍या चल रहा है. मुझे किसी की परवाह नहीं है. मैं जमींदार का खून हूं और खुद्दारी से जीना ही पसंद करता हूं.’

उन्होंने कहा कि दूसरे के व्यक्तिगत जीवन का सम्मान करना हर किसी का फर्ज बनता है। बेहद भावुक होकर वीर ने पुत्र को जन्म देने पर गर्व व्यक्त किया है और कहा कि आज मैं केवल सिंगर कलाकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार परिवार वाला गृहस्थ बोल रहा हूं।

इतना ही नहीं वीर साहू यहां तक कह दिया कि वो बदमाश बनने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं आम आदमी हूं और मुझे किसी तरह का प्रचार नहीं चाहिए. ‘सपना को लड़का हो गया’ इस तरह के कमेंट करके लोग मजाक उड़ा रहे हैं. अगर किसी की हिम्‍मत हो तो मुझे कोई कुछ कहकर बताओ. मैं अब तक कलाकार ही था मगर अब बदमाश भी बनने को तैयार हूं.’

आपको बता दे बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रह चुकी सपना चौधरी देश ही नहीं विदेशों में भी अपने गानो की वजह से काफी पॉपुलर हैं। सपना चौधरी के गाए गाने तेरी आंख्या का यो काजल..काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने और डांस ने उन्हें अपने देश में ही नही विदेशों में भी काफी फेमस कर दिया था. इसके अलावा सपना चौधरी के पहले सांग ‘सॉलिड बॉडी रै’ ने काफी धूम मचाई थी. जिससे वह कुछ ही दिनों में हरियाणा की फेमस स्टार बन गई थी.

सपना चौधरी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो म्यूजिक वीडियो के अलावा कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. साल 2017 में जर्नी ऑफ़ भाँग ओवर डेब्यू किया। जिसके बाद साल 2018 में नानू की जानू और साल 2019 में दोस्ती के साइड इफेक्ट में नजर आ चुकी हैं.

रिपोर्टर-आभा यादव