हाथरस गैंगरेप केस: डीएम प्रवीण कुमार ने पीडिता के पिता को दी ये धमकी

हाथरस, उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप की शिकार युवती की दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. लोगों में गुस्सा है और मामले को लेकर सियासत भी चरम पर है.

लेकिन इस बीच पीड़ित परिवार को हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार लगभग धमकाते हुए अंदाज में नजर आए हैं. डीएम प्रवीण कुमार ने पीड़ित परिवार से कहा है कि आप अपनी विश्वसनीयता खत्म मत करिए. मीडिया वाले चले जाएंगे. हम ही आप के साथ खड़े हैं. अब आपको बार-बार बयान बदलना है कि नहीं, कहीं हम भी न बदल जाएं.

Related Articles

Back to top button