एचडी कुमारस्वामी बने मुख्यमंत्री , 2019 से पहले एक मंच पर आया पूरा विपक्ष..
May 23, 2018
कर्नाटक, कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार बन गई है. जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इसके अलावा कांग्रेस नेता जी. परमेश्वर ने उप-मुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) की पद की शपथ ली है. कांग्रेस के ही केआर रमेश कुमार को स्पीकर बनाया गया है, जबकि डिप्टी स्पीकर जेडीएस से होगा.
शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के कई नेता और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शरीक हुए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी मौजूद.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुल खड़गे, सिद्धारमैया ,समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव,बसपा सुप्रीमों मायावती,एनसीपी नेता शरद पवार ,लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी,आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री चंद्रबाबू नायडू,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी,बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,शरद यादव, कमल हासन और भी कई दिग्गज नेता मंच पर मौजूद थे.