पटना, बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर 2,087 नए पॉजिटिव मिले, वहीं 2,629 लोग ठीक हुए और इस तरह कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर में लगातार सुधार होने के कारण अब यह आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से 10 प्रतिशत अधिक हो गया है ।
सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह और अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बारे में शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में अद्यतन जानकारी साझा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर में भी लगातार सुधार हो रहा है। आज की तिथि में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 86.56 प्रतिशत है,जो राष्ट्रीय औसत से 10 प्रतिशत अधिक है।
श्री सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 2,629 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक एक लाख 15 हजार 074 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं । उन्होंने कहा कि इसी अवधि में संक्रमण के 2,087 नये मामले सामने आये हैं । वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 17,181 एक्टिव मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में 1,06,481 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 29,89,407 है।