बच्चे की रोने की आवाज सुनकर बुरी तरह झल्ला उठे जज

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय में एक महत्वपूर्ण मामले की वीडियो कांफ्रेंसिंग से हो रही सुनवाई के दौरान बच्चे की रोने की आवाज सुनकर जज बुरी तरह झल्ला उठे।

दरअसल तमिलनाडु में मेडिकल और डेंटल पाठ्यक्रमों में अन्य पिछड़े वर्ग को आरक्षण के मसले हो रही महत्वपूर्ण सुनवाई के दौरान एक वकील के पीछे से बच्चे की अचानक रोने की आवाज सुनकर न्यायमूर्ति एल नागेश्वर बुरी तरह झल्ला उठे।

न्यायमूर्ति राव जैसे ही अपना आदेश सुनाने लगे किसी एक वकील के पीछे से बच्चे के रोने की आवाज आने लगी। इसके बाद उन्होंने झल्लाकर वकील को माइक बंद करने को कहा। न्यायमूर्ति राव ने वकील से कहा, “क्या आप अपना माइक म्यूट कर सकते हैं। हमें बच्चे के रोने की आवाज आ रही है और फैसला पढ़ने में दिक्कत हो रही है।”

इसके बाद वकील ने अपना माइक बंद किया, फिर न्यायमूर्ति राव ने अपना फैसला सुनाया।

Related Articles

Back to top button