हाथरस, उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में मंगलवार को एक सत्संग कार्यक्रम के दौरान भगदड़ में करीब 87 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही इस हादसे में 150 से अधिक श्रद्धालु घायल भी हो गए हैं.
हाथरस भगदड़ में मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. यह भगदड़ सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में मची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में हाथरस सत्संग हादसे पर दुख जताया और कहा कि भगदड़ में लोगों की मौत दुखद है.
उन्होंने कहा कि पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है और हादसे की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है.