लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 14 लोगों की मौत 31 घायल

लखनऊ, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे मे 14 लोगों की मौत हो गई और  31 लोग घायल हो गयें हैं। घायलों को  अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे एक्सप्रेस-वे से बस बिहार जा रही थी। बस में पांच दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे।  स्लीपर कोच बस नगला खंगर के पास खड़े ट्राला में घुस गई। घायलों ने कंट्रोल रूम को हादसे की जानकारी दी। नगला खंगर और आसपास के थानों की पुलिस के साथ उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण की तीन गाड़ियों पहुंची। बस में फंसी सवारियों को निकालने के लिये कटर और क्रेन मंगाकर राहत कार्य शुरू किया गया। घायलों को एंबुलेंस से सैफई मिनी पीजीआइ भेजा गया। 

हादसे मे 14 लोगों की मौत हो गई।   सैफई मिनी पीजीआई के डॉक्टर विश्वास दीपक ने कहा कि 31 घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सैफई आते समय रास्ते में 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल एक्सप्रेस-वे पर आवागमन रोक दिया गया है। एसएसपी सचिंद्र पटेल और एएसपी ईरज राजा दुर्घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित कराने और घायलों के समुचित उपचार के प्रबंध करने के भी निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button