Breaking News

पिछले चौबीस घंटों में बारिश से पारे में भारी गिरावट

चंडीगढ़ , पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों में हुई बारिश से कई डिग्री की गिरावट दर्ज की गई तथा अगले दो दिन कहीं कहीं हल्की बारिश होने तथा तीन जून से पांच जून तक गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं ।

मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले दो दिनों में कुछ स्थानाें पर हल्की बारिश होने के आसार हैं । चंडीगढ में कल जोरदार बारिश हुई । शहर में 50 मिमी वर्षा दर्ज की गई जिससे पारे में कई डिग्री की गिरावट आ गयी तथा शहर का पारा 33 डिग्री ,अंबाला 32 डिग्री, हिसार 34 डिग्री , करनाल 32 डिग्री , रोहतक 34 डिग्री ,सिरसा 33 डिग्री रहा । हरियाणा में भी कुछ स्थानों पर अंधड के साथ बारिश हुई जिससे बिजली के खंभे गिर गये तथा पेड़ उखड़ने से यातायात पर असर पड़ा ।

पंजाब मेें भी कल बारिश हुई जिससे अमृतसर ,लुधियाना का पारा 32 डिग्री , पटियाला 33 डिग्री , पठानकोट 29 डिग्री , हलवारा 34 डिग्री , बठिंडा 35 डिग्री , दिल्ली 35 डिग्री , श्रीनगर 23 डिग्री और जम्मू का 28 डिग्री रह गया ।

हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में बारिश हुई जिससे पारे में गिरावट आ गयी और शिमला का 19 डिग्री , मनाली 18 डिग्री ,धर्मशाला 24 डिग्री , मंडी 30 डिग्री , सुंदरनगर 30 डिग्री , कांगडा 26 डिग्री , उना 33 डिग्र्री , नाहन 27 डिग्री , सोलन 26 डिग्री ,कल्पा का पारा 15 डिग्री रह गया ।