मुंबई, विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट रही।
बीएसई का सेंसेक्स शुरुआती आधे घंटे में ही 500 अंक से अधिक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 160 अंक से ज्यादा की गिरावट में चला गया। बाजार में चौतरफा बिकवाली रही। सोमवार को सेंसेक्स 811 अंक और निफ्टी 282 अंक लुढ़क गया था।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और दोबारा लॉकडाउन की आशंका के कारण विदेशी शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी जा रही है। अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजारों में कल रही गिरावट की वजह से आज घरेलू बाजार खुलते ही लुढ़क गये।
सेंसेक्स 165 अंक की तेजी के साथ 38,200.71 अंक पर खुला लेकिन कुछ ही क्षणों में यह लाल निशान में उतर गया और 37,531.14 अंक तक टूट गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51 अंक की मजबूती के साथ 11,301.75 अंक पर खुला और इसके बाद गिरावट में चला गया। पहले आधे घंटे में ही यह 11,084.65 अंक तक उतर गया।
खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 280.97 अंक यानी 0.74 नीचे 37,753.17 अंक पर और निफ्टी 106.35 अंक यानी 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,144.20 अंक पर रहा।