नरसिंहपुर में भारी बारिश, नर्मदा नदी में उफान पर

नरसिहंपुर,मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया, तो, वही आसपास के सभी छोटे नदी नाले उफान पर है। बरगी के गेट खुलने से नर्मदा नदी में उफान होने से गोटेगांव से जबलपुर सडक मार्ग पर झांसीघाट का पुल डूब गया है जिससे आवागमन बंद है।

नरसिंहपुर से छिंदवाडा सडक मार्ग पर पुलिस क्षतिग्रस्त हो जाने से भी आवागमन बंद है। आज सुबह आठ बजे तक जिले में औसत बारिश पौने छह इंच हुई है। नरसिंहपुर में 193 मिलीमीटर (मिमी), करेली में 185 मिमी, गाडरवारा में 114 मिमी, गोटेगांव में 66 मिमी और तेन्दूखेडा में 134 मिमी बारिश दर्ज की गयी है। रात भर बारिश होने के कारण निचले इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को सुरक्षित इलाके में पहुंचाने का कार्य चल रहा है।

Related Articles

Back to top button