Breaking News

यूपी में आज हो रही है भारी बारिश,कई फ्लाइट्स कैंसिल….

नई दिल्ली, पूरे उत्तर भारत में बारिश के साथ बढ़ी ठंड , पहाड़ों पर बर्फबारी, कई इलाकों में गिरे ओले. बर्फ से सराबोर हुई गंगा और यमुनाघाटी, उत्तरकाशी में 5 से 6 इंच की बर्फबारी, एक दिन की छुट्टी. उत्तराखंड के स्कीइंग रिजॉर्ट औली में जोरदार बर्फबारी, सैलानियों में जोरदार उत्साह. जोधपुर में तेज हवाओं के साथ ओले गिरे, खेतों में बिछी सफेद चादर.

दिल्ली-NCR में कल शाम कई इलाकों भारी बारिश हुई. जिसके चलते दिल्ली-NCR में तापमान गिर गया है और ठंडक अचानक से बढ़ गई है. बारिश रुक-रुक कर करीब रात 10 बजे तक होती रही. वहीं, मध्य प्रदेश के शाजापुर में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं और ओले भी गिरे. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने का अनुमान लगाया था.

बारिश की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं. एयरपोर्ट की ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि भारी बारिश और तेज हवा के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है.