यहां पर हुई तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि,फसलों का हुआ भारी नुकसान

हिसार, हरियाणा के जिला हिसार में आज शाम लगभग 25 मिनट तक हुई ओलावृष्टि के अलावा तेज बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
इन क्षेत्रों में सरसों की फसल पककर तैयार थी, जिसकी एक सप्ताह बाद कटाई होनी थी। सब्जियों व गेंहू को भी काफी नुकसान हुआ है। कई जगह पर गेंहू बिछ गई है। ओलावृष्टि ने कहर ढाया है। कम पानी वाले इलाकों में सरसों से किसानों को मुनाफे की आस रहती है, जिस पर पूरी तरह से पानी फिर गया है।
इस बीच युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनोज टाक माही ने बयान जारी कर सरकार से ओलावृष्टि व बारिश से फसलों को पहुंचे नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की।