Breaking News

हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सवार सभी नेशनल गार्ड सैनिकों की मौत हुई

सेंट क्लॉउड,  ‘ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर’ के  दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी तीन नेशनल गार्ड सैनिकों की

मौत हो गई।

गर्वनर टिम वाल्ज ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है।

हादसे की जांच जारी है और घटना के कारणों की जानकारी भी अभी नहीं दी गई है।

मिनेसोटा नेशनल गार्ड ने बताया कि ‘ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर’ गुरुवार को मध्य मिनेसोटा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें

चालक दल के तीन सदस्य सवार थे।

इससे पहले गार्ड ने ट्वीट किया था कि यूएच-60 दक्षिणी सेंट क्लाउड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और अधिकारी मौके पर

मौजूद हैं।

गार्ड मास्टर सार्जेंट ब्लैर हुयस्डेंस ने बताया था कि सेंट क्लॉउड से गुरुवार दोपहर उड़ान भरने के बाद हेलीकॉप्टर का

गार्ड से सम्पर्क टूट गया।