मथुरा ,कठुआ, उन्नाव, सूरत और देश में बच्चों के साथ हो रहे अपराध पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि अभी इसकी ज्यादा पब्लिसिटी हो रही है. पहले भी शायद हो रहा होगा पर किसी को मालूम नहीं था, लेकिन इसके ऊपर जरूर ध्यान दिया जाए. ऐसे जो हादसे हो रहे हैं वो नहीं होने चाहिए, इससे देश का नाम खराब होता है.
हेमा मालिनी ने कहा कि इसके ऊपर जरूर ध्यान दिया जाएगा. इन दिनों कठुआ, उन्नाव, सूरत और मध्य प्रदेश में नाबालिग और बच्चों के साथ रेप और हत्या के मामले सुर्खियों में बने हुए हैं.
इंदौर में चार महीने की बच्ची से बलात्कार के बाद बेरहमी से हत्या के मामले ने सबको भीतर से झकझोर दिया है. बच्ची के साथ क्रूरता की हद पार की गई, यह इसी से समझा जा सकता है कि शव देखते ही पुलिसकर्मी भी अपने आंसू नहीं रोक सके.