माॅस्को, रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 24,326 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,38,828 हो गयी है।
इस दौरान कोविड-19 के रिकाॅर्ड 491 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 37,031 हो गयी ।
रूस के कोराेना वायरस प्रतिक्रिया केन्द्र ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक रूस के 85 क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,326 नये मामले दर्ज किये गये जिनमें से 5,230 लोगों में कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण सामने नहीं आया है। इससे पहले सोमवार को रूस में कोरोना के रिकाॅर्ड 25,173 नये मामले सामने आये थे।
इन नये मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 21,38,828 हो गयी है और प्रतिदिन 1.14 प्रतिशत की दर से मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी माॅस्को में सर्वाधिक 5,838 नये मामले सामने आये हैं। इसके बाद सेंट पीटर्सबर्ग में 3,179 और मास्को क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 970 नये मामले सामने आये हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 23,226 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। रूस में अब तक 16,34,671 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।