मुरैना, मध्यप्रदेश के मुरैना में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते आज से पहली बार पूर्व की तरह बाजार खुलेंगे।
आधिकारिक जानकारी में कलेक्टर प्रियंका दास ने यहां जारी आदेश में कहा है कि मुरैना के बाजार अब रात दस बजे तक खोले जाएंगे, लेकिन रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक का कर्फ्यू आदेश जारी रहेगा। कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान बाजार लंबे समय से प्रातः नौ से शाम चार बजे तक ही खोलने की जिला प्रशासन ने अनुमति दी थी, जिससे आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
श्रीमती दास ने व्यापारियों और आमजन से अपील की है कि इस दौरान कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मास्क आवश्यक रूप से इस्तेमाल करें और बार-बार साबुन से हाथ धोएं, जिससे संक्रमण पर प्रभावी रोक लग सके।