“एक बंकर के नीचे छिपता है, एक एंकर के पीछे” ट्वीट हो रहा जमकर वायरल

नई दिल्ली, कांग्रेस ने एक ट्वीट करके अप्रत्याशित रूप से अमेरिका के अंदरूनी मामले पर टिप्पणी करने के साथ ही वहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला किया है। परोक्ष रूप से किए गए इस हमले में कांग्रेस के निशाने पर संभवत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं और ये ट्वीट जमकर वायर ल हो रहा है। लोग इसे खूब पसंद कर रहें हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहें हैं।

अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों की आंच व्हाइट हाउस तक पहुंच चुकी है। ऐसी खबरें सामने आईं कि वाशिंगटन डीसी में शुक्रवार को व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शनकारियों के जमा होने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कुछ समय के लिए एक भूमिगत बंकर में ले जाया गया था। 

इसी मुद्दे को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक ट्वीट किया। पार्टी ने इस ट्वीट  में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मोदी सरकार पर इशारों ही इशारों में तंज कसने की कोशिश की। इस ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा, ‘एक बंकर के नीचे छिपता है, एक एंकर के पीछे छिपता है।’ https://twitter.com/INCMP/status/1267625644801683456

Related Articles

Back to top button