Breaking News

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद यूपी में हाई अलर्ट, धारा 144 लागू

लखनऊ, गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज के पास हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसके बाद, पूरे  प्रदेश में में धारा 144 लागू कर दी गई है।

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दोनों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था। तभी अतीक की कनपटी पर सटाकर एक गोली मारी गई। तकरीबन 10 फायर किए गए।  अज्ञात वाहनों से आए हमलावरों ने सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद समर्पण कर दिया।

गोलीबारी की घटना कैमरे में दर्ज हुई है क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाने के दौरान मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे। कम से कम दो व्यक्तियों को अहमद और उसके भाई पर करीब से गोली चलाते हुए देखा गया, जो गोली लगने के बाद जमीन पर गिर गए।

सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में तनाव है । घटना के बाद कुछ स्थानों पर पथराव की खबर है। जिले की सीमा को सील कर दिया गया है। मौके पर आरएएफ को भी बुला लिया गया है।  वहीं, इस वारदात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी और एडीजी (कानून-व्यवस्था) को तलब किया। और अपने निवास पर उच्चस्तरीय बैठक कर घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दियें हैं।