Breaking News

यूपी में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट

लखनऊ,चीन से फैले कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग और अलर्ट हो गया है.सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर प्रत्येक जिला चिकित्सालय में बेड सुरक्षित रखे जाएं. इसके साथ ही उन्‍होंने अस्‍पतालों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए तमाम उपकरण भी तैयार रखने के निर्देश दिए हैं.

इन तमाम कवायदों के बीच में लखनऊ स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर थर्मल चेकिंग के जरिए चीन से आने वाले मरीजों की लगातार जांच भी की जा रही है. लखनऊ के सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने  कहा कि सरकार कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से सतर्क और अलर्ट है. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 24 घंटे चिकित्सकों की टीम तैनात है. लखनऊ में कुल 71 बेड भी विभिन्न अस्पतालों में सुरक्षित रखे गए हैं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक कोई भी करोना वायरस का पॉजिटिव केस नहीं मिला है.

उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पुणे स्थित लैब में अब तक 500 से ज्यादा संदिग्ध कोरोना वायरस के केसों की जांच भी आ चुकी है. हालांकि प्रदेश के लिए सुकून भरी खबर यह है कि अभी तक कोई भी मरीज कोरोना वायरस का नहीं पाया गया है.

कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों को लेकर भी सरकार प्रचार-प्रसार पर भी लगातार ध्यान दे रही है. उत्तर प्रदेश में करीब 1000 बेड इस वायरस से निपटने के लिए पहले से रिजर्व में रखे गए हैं. एक दूसरे को छूने, खांसने, हाथ मिलाने और पास आने से भी कोरोना वायरस के फैलने का डर बना रहता है. ऐसे में तमाम लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग इस तरह की कवायद भी जारी कर रहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों पर ध्यान जरूर दिया जाए.