यूपी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण हाईकोर्ट ने लिया ये बड़ा निर्णय?

प्रयागराज , कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इलाहाबाद उच्च न्यायालय एवं इसकी लखनऊ बेंच में अदालते 17 अगस्त से 19 अगस्त तक नहीं बैठेगी ।

मुख्य न्यायाधीश ने प्रशासनिक कमेटी के सीनियर जजों से मशविरा के बाद आज शाम यह निर्णय लिया। जारी आदेश में कहा गया है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं लखनऊ अवध बार एसोसिएशन के प्रत्यावेदन पर विचार कर उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस ने जजों की प्रशासनिक समिति की सहमति से इलाहाबाद व लखनऊ में अदालतों में जजों को न बैठने का निर्णय लिया है।

निर्णय में कहा गया है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस व लखनऊ बेंच में वहाँ के सीनियर जज के सामने अर्जेन्ट मामला यदि कोई है तो इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ बेंच में नामित जजों के समक्ष उन केसों की सुनवाई वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से होगी । 19 अगस्त के बाद की स्थिति पर चीफ जस्टिस मामले की गम्भीरता को देखते हुए अलग से निर्णय लेगें ।

Related Articles

Back to top button