Breaking News

अरुणाचल में कोरोना मामलों में सर्वाधिक दैनिक वृद्धि, 1400 सक्रिय मामले

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 214 मामलों के साथ सर्वाधिक दैनिक वृद्धि दर्ज की गई है जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 4,574 पर पहुंच गई है वहीं राज्य में सक्रिय मामले 1400 हैं।

राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक 214 नए मामलों में से ईटानगर कैपिटल कॉम्पलेक्स से 46, तिरप से 37, वेस्ट सियांग से 36, चांगलांग से 28, पापम पुरे से 19, लोअर दिबांग वैली से 10, लोंगदियांग से आठ, वेस्ट कमांग से सात, ईस्ट सियांग से छह, लोअर सुबानसिरी, अपर सियांग और तवांग से तीन-तीन, लोहित और शियोमी से दो-दो, अपर सुबानसिरी, पक्के केस्सांग और ईस्ट कमांग से एक-एक मामले सामने आए हैं।

नए मामलों में 13 को छोड़कर बाकी सभी में लक्षण नहीं पाए गए हैं। बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 92 मरीज स्वस्थ हुए जिससे कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 3167 हो गई है। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1400 है और इस महामारी से मरने वालों की संख्या एक बढ़कर आठ हो गयी है।