Breaking News

कश्मीर को लेकर, मोदी सरकार ने लिया ये एतिहासिक फैसला…

नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज  सुबह प्रधानमंत्री आवास  पर कैबिनेट की अहम बैठक हुई.

जिसमे कश्मीर को लेकर मोदी सरकार ने एतिहासिक फैसला लिया है.

जम्मू कश्मीर में तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में मोदी कैबिनेट द्वारा लिये गये एतिहासिक फैसले की घोषणा की.

अमित शाह ने राज्यसभा मे अनुच्छेद 370 को  हटाने का संकल्प पेश किया. उन्होने बताया कि नये कानून से जम्मू कश्मीर मे अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नही होंगे.

अमित शाह के राज्यसभा मे बयान से पहले और बाद मे खूब हंगामा हुआ.

कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने

जम्मू कश्मीर की स्थितियों पर सवाल खड़ा करते हुये कहा कि वहां तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को नजरबंद किया गया है.

इससे पहले  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज  सुबह प्रधानमंत्री आवास (7 लोक कल्याण मार्ग) पर कैबिनेट की अहम बैठक हुई.

बैठक में जम्मू कश्मीर की स्थिति को लेकर चर्चा हुई.

 केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक खत्म होने के बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित कर फैसले की जानकारी देने का निर्णय लिया।

इस बैठक से पहले सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक हुई थी.

कैबिनेट बैठक के शुरू होने से 1 घंटा पहले गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए अजीत डोभाल प्रधानमंत्री आवास पहुंच गए थे.

पीएम आवास पहुंचने से पहले गृह मंत्री ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से भी मुलाकात की थी.

वहीं राज्‍य के तनावपूर्ण हालात को देखते हुए जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की राज्य की डीजीपी और मुख्य सचिव के साथ आपात बैठक हुई.

राज्य में तेजी से बदलते घटनाक्रमों के बीच राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई.

इस बैठक में पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी शामिल हुए.

इसमें गवर्नर ने मुख्य सचिव को घटना से संबंधित हर घंटे रिपोर्ट देने को कहा है.

घाटी में हजारों की संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

जम्मू कश्मीर के प्रमुख नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है.

घाटी में मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दिया है.