अखिलेश यादव को सीएम बनाने के लिये इस सीट का बदल देंगे इतिहास : अनुराग भदौरिया

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और नेता अनुराग भदौरिया ने कहा है कि अखिलेश यादव को सीएम बनाने के लिये, वह अपनी सीट का  इतिहास बदल देंगे। वह आज लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में एक जन सभा को संबोधित कर रहे थे।

लखनऊ पूर्वी सीट से समाजवादी पार्टी  के उम्मीदवार अनुराग भदौरिया ने कहा कि आज आम आदमी मौजूदा योगी सरकार से परेशान हो चुका है। कोई भी ऐसा नही बचा है जो बीजेपी सरकार से परेशान न हो। इसीकारण से  इस बार पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल  है। लोग अखिलेश यादव को यूपी के मुख्यमंत्री के रूप मे देखना चाहतें हैं। अखिलेश यादव को सीएम बनाने के लिये हमसब मिलकर लखनऊ पूर्वी सीट का इतिहास बदल देंगे। ये सीट जीतकर दिखायेंगे और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनायेंगे।

लखनऊ की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बिंदू यादव ने कहा कि चुनाव प्रचार के अब मात्र कल का दिन ही शेष हैं। इसलिये पार्टी के कार्यकर्ता सहित सभी समाजवादी समर्थकों को अनुराग भदौरिया को जिताने के लिये पूरी ताकत से जुट जाना चाहिये। और ये सीट जिताकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  के हाथों को मजबूत करना चाहिये।

सभा में मुख्य रूप से वरिष्ठ सपा नेता महेश यादव, पूर्व प्रदेश सचिव आशा यादव, अर्जुन सिंह, एडवोकेट योगेंद्र सिंह, अनुराग आदि उपस्थित रहे। सभा का संचालन करते सुरेश यादव ने किया।

अनुराग भदौरिया को समाजवादी पार्टी ने  लखनऊ पूर्वी सीट से चुनाव में उतारा है। है। उनकी टक्कर  बीजेपी के उम्मीदवार, योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन से है।  लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर साल 1991 से भारतीय जनता पार्टी  का कब्जा है। लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी  की ओर से भी तैयारियां काफी जोरों पर हैं। अनुराग भदौरिया पिछली बार शिकस्त खाने के बाद इस बार पूरी ताकत से जुटें हैं।

Related Articles

Back to top button