मुरैना ,मध्यप्रदेश के मुरैना जिला मुख्यालय स्थित रियासत काल से संचालित श्री गोविंद गौशाला को अब सात करोड़ की लागत से हाईटेक बनाया जाएगा।
गौशाला समिति के अध्यक्ष तुलसी दास सिंगल ने आज यहां समिति की हुई एक बैठक में दी। उन्होंने बताया कि सबसे पुरानी इस गौशाला से लगी एक जमीन को नीलाम किया गया है और उससे प्राप्त सात करोड़ रुपये की राशि से शहर के नजदीक ग्रामीण क्षेत्र में चार सौ हजार वर्ग फुट जमीन खरीदकर गौशाला को हाईटेक बनाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि इस हाईटेक गौशाला में ढाई हजार आवारा गौवंश को रखा जाएगा ताकि शहर के लोगों को आवारा मवेसियों की समस्या से निजात दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस गौशाला में गौवंश को रखने के लिये आधुनिक तबेले बीमार गौवंश के लिये मेडिकल बार्ड व गर्मी से निजात दिलाने उनके लिये कूलर, पंखे भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बीमार व दुर्घटनाग्रस्त गौवंश की लाने और ले जाने के लिये एम्बुलेंस की भी व्यवथा की जाएगी।