नयी दिल्ली, भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों के खिलाड़ी तीन महीने बाद अपने-अपने घर पहुंचकर परिवार वालों से मिलकर खुश हो गए।
दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी देशव्यापी लॉकडाउन के कारण तीन महीने तक बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) परिसर में रुके हुए थे, लेकिन गत शुक्रवार को खिलाड़ियों को चार सप्ताह का ब्रेक दिया गया जिसके बाद खिलाड़ी अपने-अपने घरों को लौटे।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह न केवल अपनी मां और भाई बल्कि अपने दो पालतू कुत्तों से मिल कर बेहद खुश नजर आये। उन्होंने कहा, “ घर वापस लौटने पर माँ, भाई और मेरे दो कुत्तों, सैम और रियो के साथ पल बिताना एक सुखद एहसास था।”
मनप्रीत ने अपने घर जालंधर लौटने पर कहा, “भले ही लॉकडाउन के दौरान मैं घरवालों से वीडियो कॉल पर लगातार संपर्क में था, लेकिन मैं वास्तव में अपने घर वापस आने का इंतजार कर रहा था। मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि घर वापस आना सुखद है।”