Breaking News

भारत की लगातार तीसरी जीत, पहुंचा सेमीफाइनल में

भुवनेश्वर,  भारत ने उज्बेकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 10-0 से रौंदकर एफआईएच हॉकी सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

सुराही से बनाएं AC जैसी हवा देने वाला कूलर,जानिए कैसे….

भारत की पूल ए में यह लगातार तीसरी जीत है। उसने अपने पहले मुकाबले में रुस को 10-0 से फिर पोलैंड को 3-1 से हराया था। भारत लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गया है। यह टूर्नामेंट इस साल के आखिर में होने वाले एफआईएच ओलंपिक क्वालिफायर है। इस टूर्नामेंट में दो फाइनलिस्ट टीमों को ओलंपिक क्वालीफायर में जगह मिलेगी।

मात्र इतने रुपए में मिल रहा है सबसे ज्यादा माइलेज वाला स्कूटर

विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान की टीम भारत ने 43वीं रैंकिंग के उज्बेकिस्तान को मुकाबले में टिकने का कोई मैका नहीं दिया। भारत ने चौथे मिनट में बढ़त बनायी और लगातार गोल करते हुए 60वें और अंतिम मिनट में 10वां गोल दागा। आकाशदीप ने 11वें मिनट में पेनल्टी कार्नर और 26वें तथा 53वें मिनट में मैदानी गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। वरुण ने चौथे और 22वें मिनट में दो गोल दागे।

भगवान गणेश की मूर्ति से निकला पसीना…

मंदीप सिंह ने 30वें और 60वें मिनट में गोल किए। अमित रोहिदास ने 15वें, नीलकांत शर्मा ने 27वें और गुरसाहिबजीत सिंह ने 45वें मिनट में गोल किए। भारत को मैच में 12 पेनल्टी कार्नर मिले और उसने चार को गोल में बदला। भारत ने छह मैदानी गोल किए। दिन के अन्य मैचों में पूल बी में अमेरिका और जापान का मुकाबला 2.2 से बराबर रहा जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इसी पूल में मैक्सिको को 6-0 से पराजित किया।

इस नर्स ने 85 मरीजों को जहर का इंजेक्शन देकर सुलाया मौत की नींद

दक्षिण अफ्रीका की तीन मैचों में यह पहली जीत रही और वह पूल बी में तीसरे स्थान पर रहा। अमेरिका को इस पूल में सात अंकों के साथ पहला और जापान को सात अंकों के साथ दूसरा स्थान मिला। पूल ए में भारत नौ अंकों के साथ पहले और रुस छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

दुनिया को ये एक चिप के बना सकता है दिमागी गुलाम….

प्लेटफॉर्म टिकट से भी कर सकते है ट्रेन में सफर

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला ऐसा टीवी….

इंडियन ऑयल दे रहा है 12 लाख की कार जीतने का मौका…

चाॅकलेट खाने से हुई बच्‍चे की मौत….

फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई बंपर सेल,मिल रहा है भारी डिस्काउंट