आजादी के बाद किसानों और मजदूरों के उत्थान के नाम पर खोखले नारे दिये गये : पीएम मोदी

आजादी के बाद किसानों और मजदूरों के उत्थान के नाम पर खोखले नारे दिये गये :मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आजादी के बाद दशकों तक किसान और श्रमिकों के उत्थान के नाम पर देश और राज्यों में अनेक सरकारें बनीं लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया ।

श्री मोदी ने जनसंघ के स्थापकों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों , मजदूरों और महिलाओं के उत्थान के नाम पर खोखले नारे दिये गये।उन्हें सिर्फ वादों और कानूनों में उलझा कर रखा गया। एक ऐसा जाल जिसको न तो किसान समझ पाता था और न ही श्रमिक।

उन्होंने कहा कि आजादी के कई दशकों तक किसान और श्रमिक के नाम पर खूब नारे लगे, बड़े-बड़े घोषणापत्र लिखे गए लेकिन समय की कसौटी ने सिद्ध कर दिया कि ये सारी बातें कितनी खोखली थीं। देश इन बातों को भली-भांति जानता है।

Related Articles

Back to top button