नयी दिल्ली , केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को हिंदी दिवस के मौके पर देशवासियों को संदेश देंगे।
संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया था जिसके उपलक्ष में हर वर्ष इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा केंद्र सरकार के कार्यालयों,मंत्रालयों, उपक्रमों और बैंकों आदि में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजभाषा कीर्ति तथा राजभाषा गौरव पुरष्कार दिए जाते हैं। हिंदी दिवस, पर इस वर्ष दिए जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों की वजह से इस वर्ष हिंदी दिवस समारोह का आयोजन नहीं किया जा रहा है।