गृहमंत्री अमित शाह का मादक पदार्थों की तस्‍करी और राष्‍ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय सम्‍मेलन

 

केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज नई दिल्‍ली में मादक द्रव्‍य तस्‍करी और राष्‍ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता कर रहे हैं। श्री शाह की उपस्थिति में देश के विभिन्‍न भागों में स्‍वापक नियंत्रण ब्यूरो द्वारा एक लाख 44 हजार किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ नष्‍ट किये जाएंगे। स्वापक नियंत्रण ब्‍यूरो-एनसीबी सभी राज्‍यों के मादक पदार्थ निरोधक कार्यबल के साथ समन्‍वय में यह कार्रवाई कर रहा है।

सरकार ने भारत को मादक पदार्थों से मुक्‍त करने के लिए मादक पदार्थों को कतई बर्दाश्‍त नहीं करने की नीति अपनाई है। पिछले साल एक जून से इस वर्ष 15 जुलाई तक एनसीबी तथा राज्‍यों की क्षेत्रीय इकाइयों ने सामूहिक तौर पर तकरीबन आठ लाख छियत्‍तर हजार किलोग्राम मादक पदार्थ नष्‍ट किए हैं। यह तय लक्ष्‍य से ग्‍यारह गुना अधिक है। इनका मूल्‍य लगभग नौ हजार पांच सौ अस्‍सी करोड़ रुपये है।

Related Articles

Back to top button