अत्याधुनिक मल्टी-मीडिया सुविधा से लैस पोलनेट 2.0 का उद्घाटन करेंगे गृहमंत्री

नयी दिल्ली, गृहमंत्री अमित शाह अगले हफ्ते यहां अत्याधुनिक मल्टी-मीडिया सुविधा से लैस पोलनेट 2.0 का उद्घाटन करेंगे जिससे देश में पुलिस संचार सेवाओं में व्यापक बदलाव आने की उम्मीद है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

देश में पोलनेट या पुलिस नेटवर्क सेवाओं का संचालन करने वाले समन्वय निदेशालय पुलिस बेतार (डीसीपीडब्ल्यू) ने कानून-व्यवस्था और आपदा की स्थिति में पुलिस और सुरक्षाबलों के बीच बेहतर संचार के लिये एक नया और उन्नत संचार मंच तैयार किया है। इसके तहत सुदूरवर्ती सीमांत इलाकों और तटीय क्षेत्रों से भी संपर्क स्थापित किया जा सकेगा।

डीसीपीडब्ल्यू की स्थापना 1946 में हुई थी और 1950 में इसे गृह मंत्रालय के अधीन किया गया। इसका मुख्य मकसद रेडियो संचार और आवृत्ति आवंटन के लिये राज्य और केंद्रीय पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करना था। यह 2006 से पोलनेट का संचालन कर रहा है। अधिकारियों ने कहा कि नए संचार तंत्र को पोलनेट 2.0 नाम दिया गया है और इसके तहत पहली बार देश के अलग-अलग इलाकों में स्थित चार संस्थाएं इंटरनेट आधारित मल्टीमीडिया सेवाओं के जरिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भी जुड़ सकेंगी।

उम्मीद है कि गृहमंत्री 20 जनवरी को यहां विज्ञान भवन में होने वाले ‘लोक सुरक्षा और आपदा राहत संगठनों के प्रमुखों’ के राष्ट्रीय सम्मेलन में इस नयी सेवा का उद्घाटन करेंगे। पोलनेट 2.0 में दूरदराज के इलाकों में तैनात पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कर्मियों को फोन कॉल की सुविधा भी देगा ताकि वे अपने परिवार के लोगों से बात कर सकें।

Related Articles

Back to top button