लखनऊ, पूर्वांचल के दिग्गज नेता ने 15 साल बाद घर वापसी की है, वहीं फूलन देवी की बहन भी समाजवादी
पार्टी मे शामिल हो गयीं हैं.
पूर्वांचल के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद रमाकांत यादव आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए है.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी की मौजूदगी में रमाकांत
यादव ने पार्टी की सदस्यता ली.
रमाकांत यादव के साथ ही कई बसपा नेता भी अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गए.
इसके अलावा पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी की बहन रूक्मणी देवी निषाद भी सपा में शामिल हो गई हैं.
दो सौ से अधिक वाहनों के काफिले के साथ लखनऊ पहुंचे रमाकांत यादव पंजे का साथ छोड़ साइकिल पर
सवार हो गए.
रमाकांत यादव की 15 साल बाद सपा में वापसी हुई है.
वर्ष 1984 में पहली बार कांग्रेस जे से विधायक चुने गए रमाकांत चार बार विधायक और इतनी ही बार सांसद रह
चुके हैं.
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जब वे कांग्रेस के टिकट पर भदोही से मैदान में उतरे लेकिन सफल नही हो
पाये.
रमाकांत यादव ने सपा में वापसी के संबंध में कहा था कि सपा में मैं तो दूर मेरी लाश भी नही जायेगी के सवाल
पर रमाकांत ने कहा कि मैने कहा था कि सपा में मेरी लाश नहीं जाएगी मैं जिंदा वापसी कर रहा हूं. सपा को
उन्होंने अपना घर करार दिया लेकिन उन्होंने बीजेपी अथवा कांग्रेस पर कुछ भी बोलने से परहेज किया.
Back to top button