Breaking News

यूपी के मेधावियों को 5100 रुपये देकर किया सम्मानित

सुलतानपुर, उत्तर-प्रदेश के सुल्तानपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा में स्थान बनाने वाले इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के मेधावियो को जिलाधिकारी ने शुक्रवार को 5100 रूपये, कलम, बुकें एवं पौधरोपित गमला एवं प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी सी0 इंदुमती ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में इंटरमीडिएट की मेधावी आकांक्षा सिंह पूजा मौर्य तथा हाई स्कूल के अंकुर दुबे को 5100 रूपये, कलम, बुकें एवं पौध रोपित गमला एवं प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने मेधावियो से उनके लक्ष्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। कु. आकांक्षा सिंह ने चिकित्सक तथा अंकुश दूबे एवं पूजा मौर्या ने आई0ए0एस0 बनने की मंशा जाहिर की। जिलाधिकारी ने स्नेह भरा प्रोत्साहन एवं मंगलकामना के साथ पथ प्रदर्शन का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने जिले के अन्य छात्रों को इन प्रतिभावान बच्चों से प्रेरणा लेने की अपील की है।

गौरतलब है कि श्री विश्वनाथ इण्टर कालेज कलान की छात्रा आकांक्षा पुत्री नीरज सिंह को 94 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में 5वां तथा जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। धर्मादेवी बद्री प्रसाद स्मारक इण्टर कालेज कुड़वार की छात्रा पूजा मौर्या पुत्री राम सूरत मौर्या को 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रदेश स्तरीय मेरिट सूची में 7वां स्थान एवं सरस्वती बाल विद्या मन्दिर इण्टर कालेज झारखण्ड कादीपुर के छात्र अंकुश दूबे पुत्र अशोक कुमार दूबे द्वारा हाईस्कूल परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश 9वां तथा जनपद में प्रथम स्थान हासिल जिले को गौरवान्वित किया है।