लखनऊ , उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई जीतने की उम्मीद और पुख्ता हुयी जब नये संक्रमितों की संख्या स्वस्थ होने वाले मरीजों की तादाद के बेहद करीब रही।
प्रदेश में 116 नये मरीजाें की पहचान हुयी जबकि 104 मरीज स्वस्थ होकर खुशी खुशी अपने घरों को रवाना हुये। हालांकि मुरादाबाद और गाजियाबाद में एक एक संक्रमित की मृत्यु के साथ राज्य में बीमारी से मरने वालों की तादाद 42 हो गयी है। वहीं देवरिया और सिद्धार्थनगर का नाम भी कोरोना संक्रमित जिलों की सूची में जुड़ गया।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार शाम छह बजे तक राज्य के 63 जिलों में 2328 काेरोना संक्रमितों की पहचान हुयी है जिसमें 654 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इस समय 1632 मरीजों का उपचार विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है। राज्य में छह जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके है जबकि 12 पर अब तक कोविड-19 की बुरी छाया नहीं पड़ी है।
सूत्रों ने बताया कि नये संक्रमितों में आगरा में 29,लखनऊ में आठ,गाजियाबाद में तीन,नोएडा में 13,कानपुर में 12, मेरठ में तीन,बस्ती में दो,हापुड़ में सात,फिरोजाबाद में 13,प्रतापगढ़ में दो, सहारनपुर में पांच,बांदा में तीन,हाथरस में एक, संतकबीरनगर में तीन,प्रयागराज,भदोही,संभल, उन्नाव और देवरिया में एक एक,एटा में पांच और सिद्धार्थनगर में दो मरीज शामिल है।
उन्होने बताया कि संक्रमित मरीजों में अब तक पूरी तरह स्वस्थ होेने वालों में नोएडा के 90, आगरा के 91,मेरठ के 52, गाजियाबाद के 44,बागपत में 13,लखनऊ के 69, कानपुर का 17,वाराणसी के आठ, हाथरस के चार,फिरोजाबाद के 10, शामली के 24, बस्ती में 13,हापुड़ में चार,मिर्जापुर में दो,बिजनौर में एक, पीलीभीत के दो,लखीमपुर खीरी के चार,मुरादाबाद का 41, आजमगढ़ में तीन,बदायूं में एक,मुजफ्फरनगर में नौ,बरेली में छह, प्रतापगढ़ में छह,रामपुर में पांच,अमरोहा में छह,कन्नौज में एक,जौनपुर में चार,औरेया में चार,मथुरा में एक, गाजीपुर में पांच,बुलंदशहर में 12, हरदोई में दो,कौशांबी में दो,इटावा में एक ,बाराबंकी में एक, शाहजहांपुर में एक, महाराजगंज में छह, बुलंदशहर के छह, भदोही में एक, सहारनपुर के 13,सीतापुर में 17,प्रयागराज का एक मरीज शामिल है।
सूत्रों ने बताया कि अब तक आगरा में 497,लखनऊ में 214,गाजियाबाद में 65,गौतमबुद्धनगर में 154,लखीमपुर खीरी में चार, कानपुर में 222, पीलीभीत में तीन,मुरादाबाद मे 110,वाराणसी में 61,शामली में 27,जौनपुर में आठ, बागपत में 15, मेरठ में 105,बरेली में आठ,बुलंदशहर में 51,बस्ती में 25,हापुड़ में 33,गाजीपुर में छह,आजमगढ में आठ, फिरोजाबाद में 124, हरदोई में दो,प्रतापगढ में नौ, सहारनपुर में 192,शाहजहांपुर में एक,बांदा में सात,महाराजगंज में सात,हाथरस में पांच, मिर्जापुर में चार,रायबरेली में 44,औरया में 10,बाराबंकी में एक,कौशांबी में दो,बिजनौर में 32, सीतापुर में 20,प्रयागराज में पांच,मथुरा में 13, बदायूं में 16,रामपुर में 24,मुजफ्फरनगर में 23,अमरोहा में 26,भदोही में दो,कासगंज में तीन, इटावा में तीन,संभल में 19,उन्नाव में दो,कन्नौज में सात,संतकबीरनगर में 26,मैनपुरी में पांच, गोंडा में दो,मऊ में एक,एटा में नौ, सुल्तानपुर में तीन और अलीगढ में 35,श्रावस्ती में पांच,बहराइच में नौ,अयोध्या में एक,बलरामपुर में एक और जालौन में तीन,गोरखपुर में दो,झांसी में चार,कानपुर देहात,सिद्धार्थनगर में दो और देवरिया में एक कोरोना पाजीटिव पाये गये हैं।