भदेरवाह , एक अदालत परिसर में लगी भयावह आग से ऐतिहासिक अदालत भवन तथा पास में स्थित एक धर्मस्थल को नुकसान पहुंचा है।
जम्मू कश्मीर के डोडा जिले की भदेरवाह पट्टी में एक अदालत परिसर में लगी भयावह आग से ऐतिहासिक अदालत भवन तथा पास में स्थित एक धर्मस्थल को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बृहस्पतिवार शाम लगी आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अधिकारियों ने कहा कि देवदार की लकड़ी से बनी ऐतिहासिक इमारत आग लगने से जल गयी।
इमारत के लकड़ी के बने होने से और आग तेजी से फैली और दमकल कर्मी तत्काल आग पर काबू पाने में विफल रहे।
प्रशासन ने आग पर काबू पाने के लिए डोडा से अतिरिक्त दमकल वाहनों को बुलाया।
उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।