भीषण सड़क हादसा,हुई एक की मौत, तीन घायल

उदयपुर, राजस्थान में उदयपुर जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 76 पर ईसवाल के समीप आज एक कार के ट्रेलर से टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस के अनुसार उदयपुर से पिण्डवाडा जा रहे एक ट्रेलर के पिछे से तेज गति से आई एक कार अनियंत्रित होकर टकरा गया जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल तीन व्यक्तियो को 108 एम्बूलेंस की सहायता से उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button