Breaking News

यहा पर बीमारी के कारण 81 घोड़ों को मारा गया

इस्तांबुल,तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में एक बीमारी होने के कारण 81 घोड़ों को मार दिया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

जिला प्रशासन ने बयान जारी कर कहाए श्ये घोड़े जिस बीमारी से ग्रसित थे उसका कोई उपचार या टीके मौजूद नहीं है। इसलिए जिन पशुओं की बीमारी का उपचार कर पाना संभव नहीं थाए उन्हें मार दिया गया है।

प्रशासन ने ऐसे पशुओं के द्वीप में प्रवेश और यहां से बाहर जाने पर भी पाबंदी लगा दी है। इस्तांबुल में घोड़ों का उपयोग द्वीपों पर पर्यटकों ले जाने वाली गाड़ियों में किया जाता थाए जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।