यूपी के सिद्धार्थनगर में बनेगा चिकित्सालय भवन, खर्च होंगी इतनी बड़ी धनराशि ?

लखनऊ , उत्तर प्रदेश सरकार ने सिद्धार्थनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बांसी परिसर में 50 शैय्या वाले चिकित्सालय के भवन निर्माण के लिये 1639.75 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति देते हुए प्रथम किश्त के रूप में तीन करोड़ रूपये अवमुक्त किए जाने की मंजूरी दे दी है।

इस सम्बन्ध में चार अगस्त को जारी शासनादेश में साफ किया गया है कि लागत आंकलन में 12 प्रतिशत जीएसटी की धनराशि अनुमन्य कर दी गई है। कार्य की गुणवत्ता, मानक और विशिष्टियों की जिम्मेदारी विभागाध्यक्ष अधीक्षण अभियंता की होगी।

Related Articles

Back to top button