मेरठ, उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के आनंद अस्पताल के निदेशक हरिओम आनंद ने कथित रुप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार थाना नौचंदी के शास्त्रीनगर स्थित एच ब्लाक निवासी हरिओम आनंद ने शनिवार दोपहर गढ़ रोड के मुरालीपुर स्थित अपने फार्म हाउस पर जहर खा लिया। उन्हें आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
एसएसपी एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
थाना मेडिकल पुलिस प्रभारी कुलवीर सिंह ने प्रथमदृष्टया जांच के आधार पर बताया है कि हरिओम आनंद ने जहर खाकर आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है और आत्महत्या की वजह के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।
हालांकि, अभी तक घटना की वजह के बारे में परिवार के सदस्यों व पुलिस ने तो कुछ नहीं बताया, लेकिन बताया जाता है कि हरिओम पर करीब 400 करोड़ रुपये का कर्ज था।
उल्लेखनीय है कि अस्पताल के वित्तीय संकट और विवादों के कारण एक बार पहले भी हरिओम आनंद आत्महत्या का प्रयास कर चुके हैं।