रायबरेली , उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमितों के आइसोलेशन के लिए एक होटल का अधिग्रहण किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कोरोना मरीजो के आइसोलेशन के लिए बटोही होटल का अधिग्रहण किया गया है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बताया कि कोविड-19 के धनात्मक रोगियों को आइसोलेशन की सुविधा के लिए होटल बटोही रिसार्टस् लिमिटेड रायबरेली को बी श्रेणी के रूप में अधिग्रहण किया गया है। जिसमें 39 कक्ष है। यहां पर पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित अधिकारी द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी।
सूत्रों ने बताया कि आइसोलेशन की सुविधान केवल बिना लक्षण वाले व बहुत ही क्षीण कोविड-19 के लक्षण वालें मरीजों के लिए ही अनुमन्य होगी तथा भुगतान भी आवासित व्यक्तियों द्वारा स्वयं वहन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने होटल के प्रबन्धतंत्र को निर्देश दिये है कि होटल के सम्मुख अंकित कक्षों, भवन/परिसर एवं उनमें उपलब्ध फर्नीचर्स, बिजली जनरेटर आदि की सुविधा सहित, पेयजल सुविधा, वाशरूम एवं अन्य मानक संसाधन प्रबन्धन सुविधाओं को तत्काल सुनिश्चित कराते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को आइसोलेशन सुविधा के लिये उपलब्ध करायें।