वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणाओं पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी ये प्रतिक्रिया?

नयी दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्योगों विशेषकर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) की दिक्कतों को दूर करने के लिए जो घोषणाएं की हैं वह इनसे निपटने में बड़ा कदम साबित होगा।

श्री मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस के कारण पूर्णबंदी से ठहर गई अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए 20 लाख करोड रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। पैकेज के पहले चरण का आज विवरण देते हुए श्रीमती सीतारमण ने एमएसएमई को तीन लाख रुपये का गिरवीरहित रिण और क्षेत्र को फिर पुर्नभाषित किया है।

श्री मोदी ने कहा ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत विशेषकर एमएसएमई क्षेत्र में बडा मार्ग प्रशस्त करेगा। आज जिन कदमों का ऐलान किया गया है वह तरलता बढाने, उद्यमियों को उनकी प्रतिस्पर्धी भावना को और सशक्त करेगा।

Related Articles

Back to top button