प्रधानमंत्री मोदी की अपील का बिजली की मांग पर क्या पड़ा असर ?
April 6, 2020
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइटें बंद कर दीये जलाने की अपील के दौरान देश में
बिजली की मांग पर क्या असर पड़ा ? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है।
वास्तव में, घर की लाइटें बंद कर दीये जलाने की अपील के दौरान देश में 2049 बजे से लेकर 2109 बजे तक बिजली की मांग में 32000
मेगावाट की गिरावट दर्ज की गयी।
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने-अपने
घरों की लाइट बंद कर दीये, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने का आह्वान किया था।
बिजली मंत्री आर के सिंह ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री की अपील का लोगों ने बेहद गर्मजोशी से समर्थन किया और कोरोना के खिलाफ लड़ाई
में भागीदारी दिखाते हुए दिये जलाए। इस दौरान बिजली की मांग में 32000 मेगावाट की गिरावट दर्ज की गयी।”
How did Prime Minister Modi's appeal affect the demand for electricity? 2020-04-06