टिड्डी दल का हमला शुगर मिल के कर्मचारियों ने ऐसे किया विफल ?

कुशीनगर , उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में ढाढा चीनी मिल के कर्मियों की तत्परता से टिड्डी दल के हमले से गन्ने की फसल को बरबार होने से बचा लिया गया।

विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि शनिवार दोपहर एक बजे टिड्डीयों के दल ने फाजिलनगर क्षेत्र में पहुँच कर फसलों को निशाना बनाना चाहा लेकिन किसानों ने ढोल नगाड़े और थाली बजा कर उन्हे खदेड़ दिया। यह दल आगे बढ़ कर जिले के कठकुईयां गन्ना क्षेत्र में उतरा जहां पहले से चीनी मिल ढाढा कर्मचारियों ने मोर्चाबंदी कर रखी थी। मिल के सीनियर केन मैनेजर नरेंद्र सिंह और मैनेजर दीपक तिवारी की टीम ने तुरंत ही कर्मियों द्वारा दवा का छिडकाव शुरू करा दिया। छिड़काव से कई टिड्डियां मर गयी जबकि टिड्डीयों का दल वहां से नौ दो ग्यारह हो गया।

इस संबंध में अधिशासी गन्ना उपाध्यक्ष संजय त्यागी ने बताया कि टिड्डीयों के दलों पर चीनी मिल की निगाहें लगी थी। इससे निपटने के लिए प्रबंध कर लिया गया था ताकि टिड्डीयों का दल क्षेत्र में न उतर पाये।

Related Articles

Back to top button