Breaking News

यूपी के मैनपुरी जिले में कोरोना संक्रमितों के इतने नये मामले सामने आये?, जिला प्रशासन सतर्क

मैनपुरी, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में शनिवार को एक साथ कोरोना के 42 नये मामले मिलने से जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव 42 मामलों में 13 मैनपुरी नगर के हैं जबकि बेबर में 27 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिले मे कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या का आंकड़ा 322 तक पहुंच गया है। जिले के 12 मरीजों में से दस की सैफई मेडीकल कॉलेज और एक की कन्नौज मेडीकल कॉलेज में मृत्यु हो चुकी है।
उन्होने बताया कि जिले के अभी भी 63 सक्रिय कोरोना संक्रमित हैं जिनमें दो का रिम्स सैफई हॉस्पिटल में, 1 का कोविड हॉस्पिटल गाजियाबाद , 1 आर एम एल लखनऊ में, एक का कोविड हॉस्पिटल फरुखाबाद, एक का कोविड हॉस्पिटल मथुरा, एक का कोविड हॉस्पिटल नोएडा में इलाज चल रहा है। अब तक 257 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं।