नयी दिल्ली , खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वर्ष 2020-21 के दौरान किसानों को उचित मूल्य दिलाने को लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य ( एमएसपी) पर फसलों की रिकॉर्ड खरीद की गयी।
श्री गोयल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस दौरान 75 हजार करोड़ रुपये मूल्य के फसलों की खरीद की गयी जिससे 43 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित हुए । उन्होंने कहा कि इस वर्ष एक लाख 72 हजार करोड़ रुपए के धान की खरीद की गई है । सरकार के इस प्रयास से किसान आत्मनिर्भर हुए हैं ।
श्री गोयल ने कहा कि इस वर्ष 16.5 लाख करोड़ रुपये का फसल ऋण देने की सरकार ने घोषणा की है। उन्होंने कहा कि किसानों को पारदर्शी ढंग से लाभकारी मूल्य मिले इसलिए एक हजार मंडियों को ईनाम योजना से जोड़ा जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि किसानों को उचित मूल्य मिले इसके लिए फसलों के लागत मूल्य पर 50 प्रतिशत अधिक दिया जा रहा है । गन्ना मूल्य का समय पर भुगतान का प्रयास किया जा रहा है और इथेनॉल की आपूर्ति लगातार बढ़ायी जा रही है ।