विदेशियों के लिए हिन्दी भाषा बनी कमाई का जरिया,जानिए कैसे….
August 23, 2018
पोर्ट लुई , हिंदी भाषा सीखने और पढ़ने से रोजगार नहीं मिलने का भ्रम टूटने लगा है तथा अब तो कई विदेशी भी मान रहे हैं कि हिंदी ही उनकी रोजी.रोटी का जरिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ शेष दो टेस्ट मैचों से ये दो दिग्गज खिलाड़ी हुये बाहर, टीम घोषित
गोस्वामी तुलसीदास नगर में आयोजित तीन दिवसीय 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन में आये चीन में हिंदी के पुरोधा एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चीन यात्रा के दौरान उनके अनुवादक रहे जियान चिग खेईना ने कहा कि रिपीट ने कहा कि वह चीन में हिंदी के सैनिक हैं और उनकी रोजी.रोटी हिंदी भाषा के कारण ही चलती है। वह चीन में हिंदी के प्रोफेसर हैं। उन्होंने कहा कि भारत को जानने के लिए हिंदी सीखना जरूरी है।
हिंदी से ही भारत की सभ्यता एवं संस्कृति को समझा जा सकता है। खेईना ने कहा कि वर्ष 2000 के बाद से चीन में हिंदी की स्थिति बहुत अच्छी हुई है। अब वहां 15.16 विश्वविद्यालयों में हिंदी की पढ़ाई हो रही है। उन्होंने कहा कि चीन के लोगों को लगता है कि भारत को समझने की जरूरत है। वहां की युवा पीढ़ी भारत को समझना चाहती है और भारत में व्यापार करना चाहती है।