ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में एसे खोजें अपना नाम?

चुनाव आयोग ने 6 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है. इस बार बड़े पैमाने पर नामों की छंटनी हुई है.
मतदाता सूची से 3 करोड़ 69 लाख नाम हटाए गए हैं। इसलिए सबसे पहले यह चेक करें कि ड्राफ्ट मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं। अगर ड्राफ्ट मतदाता सूची में आपका नाम नही है तो घबराने की जरूरत नही है। क्योंकि चुनाव आयोग ने अभी फाइनल वोटर लिस्ट जारी नहीं की है। 12 मार्च को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। इससे पहले एक महीने के अंदर यानी कि 6 फरवरी तक आप अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। यदि किसी को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने या त्रुटि सुधार को लेकर कोई शिकायत है, तो वे एक महीने के अंदर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
इसके लिये जरूरी है कि सबसे पहले आप आधिकारिक चुनाव पोर्टल के माध्यम से अपने EPIC नंबर या व्यक्तिगत विवरण का उपयोग करके ऑनलाइन अपनी स्थिति की जांच कर लें।
इसके लिये आप सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर लॉग इन करें।
होमपेज खुलने पर नीचे की ओर स्क्रॉल करें। वहां आपको ‘Search your Name in voter list’ का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
जैसे ही नई विंडो खुलेगी, आपको अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर (EPIC Number) और अपने राज्य (State) का नाम चुनना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड (Captcha Code) को बॉक्स में भरें।
‘सर्च’ पर क्लिक करने के बाद आपके पास अपना नाम खोजने के तीन तरीके होंगे। आप अपनी सुविधा के अनुसार नीचे दिये गये किसी भी विकल्प को चुनकर जानकारी भरें और ‘सर्च’ दबाएं। यदि आपका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल है, तो आपकी पूरी डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएगी।
1-पहला तरीका है कि आप ईपीआईसी (EPIC) यानि वोटर आईडी नंबर नंबर डालकर अपना नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में खोज सकतें हैं।
2-यदि आपके पास वोटर आईडी नंबर नहीं है, तो दूसरा तरीका है अपना नाम, राज्य, जन्मतिथि/आयु, लिंग, जिला और विधानसभा क्षेत्र की जानकारी भरकर आप अपना नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में खोज सकतें हैं।
3- तीसरा तरीका है कि आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के जरिए अपना नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में खोज सकतें हैं।





