प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका कार्यक्रम “हाउडी मोदी” मे, क्या है हाउडी का मतलब ?
September 23, 2019
नई दिल्ली, 22 सितंबर 2019 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के ह्यूस्टन में कार्यक्रम को हाउडी
मोदी का नाम दिया गया । अपने नाम के कारण यह कार्यक्रम चर्चा मे है। आखिर हाउडी का वास्तव मे क्या है
मतलब ?
कार्यक्रम हाउडी मोदी में हाउडी का मतलब हाऊ डू यू डू?(आप कैसे है?)है ,मोदी। अतः इस सापेक्ष में इसे
हाउडी मोदी बोला गया। इस कार्यक्रम में लगभग 50000 से अधिक दर्शकों के शामिल होने का अनुमान है।
पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस कार्यक्रम मे उपस्थिति उल्लेखनीय है। पहली बार होगा जब
दोनों राजनेताओं ने एक मंच से भारतीय समुदाय को संबोधित किया।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा अमेरिका में 2014 (मेडिसन स्क्वायर)और 2016
(सिलिकॉन वैली)में भी भारतीयों को संबोधित किया जा चुका है। जिसमे प्रत्येक कार्यक्रम में लगभग 20000–
20000दर्शक शामिल हुए थे।
#ARG Stadium #Howdy #Howdy Modi #Huston 2019-09-23