लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, दो घायल

जम्मू, जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में आज एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग जाने के बाद वह ढह गयी जिसके कारण दो व्यक्ति घायल हो गए।

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आज तड़के करीब पांच बजकर 15 मिनट पर तालाब टिल्लो क्षेत्र के गोले पुली में एक लकड़ी के गोदाम में आग लग गयी। यह आग तेजी से आस-पास रखे हुए लकड़ी के लठ्ठों में फैल गयी जिसके कारण गोदाम की तीन मंजिला इमारत भी ढह गयी।

इमारत के ढहने से अग्निशमन विभाग के दो कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई हैं और उनमें से कुछ अभी भी इमारत में फंसे हुए हैं। अब तक दमकल की 10 गाड़ियों को घटना स्थल की ओर भेजा जा चुका है।इस हादसे के संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

Related Articles

Back to top button